The Railway Men Released: देखें सच्ची घटना पर आधारित ‘द रेलवे मेन’ Netflix पर

यह भोपाल त्रासदी 1984 की अनकही सच्ची कहानी पर आधारित एक ऐतिहासिक नाटक स्ट्रीमिंग टेलीविजन मिनीसीरीज़ है जिसमें ४ रेलवे कर्मचारियोंने उस आपदा के दौरान कई जीवन बचाए। इसे YRF एंटरटेनमेंट (यश राज फिल्म्स का स्ट्रीमिंग विभाग) द्वारा निर्मित किया गया है और इसमें आर. माधवन, के-के मेनन, दिव्येन्दु और बबिल खान मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Comment